
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अक्तूबर को उत्तराखंड के संभावित दौरे को लेकर विभागीय अधिकारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क के माध्यम से ऋषिकेश एम्स आगमन के चलते रानीपोखरी में जाखन नदी के ऊपर सड़क बनाने के कार्य में तेजी आ गई है।
गुरुवार को प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु, मुख्य सचिव हरिओम शर्मा, जोनल चीफ सीएम पांडेय, अधिशासी अभियंता लोनिवि धीरेंद्र कुमार और तहसीलदार ने जाखन नदी के ऊपर बन रही सड़क का मुआयना किया। सहायक अभियंता को 7 अक्तूबर से पहले सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, विभागीय अफसरों ने एम्स का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। तहसीलदार डा. अमृता शर्मा ने बताया कि सभी तैयारी प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर की जा रही है।