देहरादून: एनआईओएस से डीएलएड पास युवा अब सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। गुरुवार को सचिवालय कूच कैंसिल करने के बाद बेरोजगारों ने ये फैसला लिया। उनका परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच भारी बारिश के कारण कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने परेड ग्राउंड में प्रदर्शन भी किया।
उत्तराखंड एनआईओएस डीएलएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने रैली के लिए प्रशासन की परमिशन ले ली थी। जिसके तहत कुछ लोग सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड पहुंच गए थे। लेकिन बारिश के कारण दूर दराज के लोग वहां नहीं पहुंच पाए। जिस कारण करीब 12 बजे तक वहां उनका इंतजार किया गया। लेकिन संख्या कम होने के कारण बाद में उनका कूच निरस्त कर दिया गया।
वहीं जो लोग पहुंचे थे उन्होंने परेड ग्राउंड में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य अरविंद शाह ने बताया कि भारी बारिश के चलते दूर-दराज के प्रशिक्षित न आने के कारण रैली निरस्त कर दी गई। अब महासंघ अपनी लड़ाई कोर्ट जाकर लड़ेगा।