मसूरी-दून मार्ग मलवा आने से तीन बार बंद! वाहनों की लगी लंबी कतार

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : मसूरी देहराूदन मार्ग लगातार गलोगी धार पर पहाड़ी से मलवा व बोल्डर आने के कारण बंद होता आ रहा है। बृहस्पतिवार को भी करीब तीन बार रोड बंद करना पड़ा जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
मसूरी देहरादून मार्ग लगातार बारिश के कारण बंद होता आ रहा है। बृहस्पतिवार को भी रोड दिन में तीन बार पहाड़ी से पत्थर आने व मलवा आने के कारण बंद हो गया। जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि मौके पर दो जेसीबी होने के कारण रोड शीघ्र खोल दिया गया लेकिन उसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि मौके पर पुलिस भी तैनात है लेकिन पहाड़ी से कब पत्थर निकल जाये इसका खतरा बराबर बना है विशेष का रात्रि के समय वाहनों को और अधिक खतरा बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने कहा कि गलोगी धार पर पहाड़ी के उपचार का काम शीध्र शुरू होगा इसकी मरम्मत के लिए विशेषज्ञ संस्था से डीपीआर बनाई जा रही है।