
उत्तराखंड में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए राहत भरी खबर स्थान में आ रही है नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह शानदार मौका है। धामी सरकार ने अलग-अलग विभागों में भर्ती (uttarakhand govt jobs 2021) जारी हो रही है।
उत्तराखंड सरकार ने समूह ग में होने वाली भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। भर्ती के अनुसार राज्य के मेडिकल कॉलजों में यह भर्ती की जाएगी। समूह ग के अंतर्गत मेडिकल सोशल वर्कर के रिक्त 38 पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की है।
इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू हो चुकी है। अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों हेतु समूह ‘ ग ‘ के अंतर्गत मेडिकल सोशल वर्कर (सोशल वर्करसाइकेट वर्कर ) के रिक्त 38 पदों पर सीधी भर्ती हेतु उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी की है । जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 सितम्बर 2021 से शुरू हो जाएगी ।
ऑनलाइन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 23 अक्टूबर तक है । ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर 28 अक्टूबर तक कर सकते हैं। जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ukmssb.org पर देख सकते हैं।