उत्तराखंडराजनीतिहल्ला बोल

चर्चित पुस्तकालय घोटाले को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर हमला

हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट: हरिद्वार के चर्चित पुस्तकालय घोटाले का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर भाजपा और नगर विधायक मदन कौशिक पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा की रग-रग में भ्रष्टाचार है, हाई कोर्ट की सख्ती के बाद अब हरिद्वार के इस घोटाले में दूध का दूध और पानी का पानी होने जा रहा है। सीबीआइ जांच होती है तो कई भाजपा नेताओं को जेल भी जाना पड़ेगा।

मध्य हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की विचारधारा की हर दौर में पूरे विश्व में प्रासंगिकता रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर गांधी जयंती पर गीत गोविद बैंक्वेट हाल में ‘बापू-एक नमन’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस के बैनर तले हरिद्वार चितन एवं विकास मंच, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई समेत सभी अनुसांगिक संगठन मिलकर यह कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसमें कई गांधीवादी चिंतक और विचारक गांधीवादी विचारधारा पर विचार रखेंगे।

उन्होंने पुस्तकालय घोटाले पर भाजपा पर करारा हमला बोला और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आर्थिकी पर्यटन पर टिकी है और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण पर्यटन चौपट हो गया है। उत्तराखंड आने वाला पर्यटक हिमाचल व अन्य राज्यों में ट्रांसफर हो गया है। प्रदेश सरकार को इस बारे में तत्काल एक कमेटी बनाकर निर्णय लेने चाहिए।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के लिए नारसन, हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून में रजिस्ट्रेशन के काउंटर बनाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु चार धाम के दर्शन कर सकें। पूर्व दायित्वधारी संजय पालीवाल ने कहा कि चार धाम यात्रा पर सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा पूरा व्यापारी वर्ग, होटल, धर्मशाला, ट्रैवल्स कारोबारी भुगत रहा है।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रवक्ता अनिल भास्कर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, सचिव विभास मिश्रा और दिनेश पुंडीर आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button