उत्तराखंड पुलिस महकमे से बुरी खबर: एक सिपाही ने की ख़ुदकुशी

रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस महकमे से बुरी खबर सामने आ रही है जहां उधम सिंह नगर मेें एक सिपाही ने खुदकुशी कर ली है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात 35 वर्षीय सिपाही समीर भंडारी पुत्र किशन भंडारी निवासी गौलापार हल्द्वानी नैनीताल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर कर ली।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार रात की है जब समीर घर आया और ऊपर वाले कमरे में चला गया जहां उसने फांसी लगा ली। काफी देर के बाद भी जब समीर नीचे नहीं आया तो उसकी पत्नी ने ऊपर जाकर देखा तो समीर फंदे से लटका हुआ था। आस-पड़ोस के लोग समीर को नीचे उतारकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन समीर ड्यूटी नहीं गया था समीर रूद्रपुर में अपनी पत्नी संतोष और 8 माह के बच्चे के साथ रह रहा था। 2006 बैच में भर्ती हुए समीर की आत्महत्या के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।