सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्वर्णिम विजय दिवस

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:- स्वर्णिम विजय वर्ष एंव स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रायवाला छावनी में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में 1971 भारत पाक युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी।
रविवार को रायवाला छावनी में गरुड़ गनर्स की ओर से आयोजित किए गए अमृत महोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आलोक चन्द्रा विशिष्ट सेवा मेडल डिप्टी जनरल आफिसर कमांडिंग डिवीजन ने गुब्बारे उड़ा कर किया।
इस दौरान आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ‘‘सिर पे हिमालय का छत्र है, चरणों में नदियां एकत्र है‘‘ देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान सैन्य जवानों की टीम ने स्वच्छता पर लघु नाटिका और 39 फील्ड रेजीमेंट की ओर से भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती होने को प्रेरित करने के लिए शस्त्र प्रदर्शनी लगाई गई थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर योगेश बत्रा 1971 युद्ध के रणबांकुरों के अदम्य साहस का बखान किया।
ब्रिगेडियर योगेश बत्रा ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। जिसमें स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ब्रिगेड की चार टीमें बनायी गयी है। जो 26 से 29 सितंबर तक रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश के बीच कुल 75 गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छ भारत के प्रति जागरूक करेगी। उन्होने बताया कि अक्टूबर प्रथम सप्ताह में रिवर राफ्टिंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाना है।