उत्तराखंड

थाना दिवस पर आम जनमानस की समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट/दीपक जोशी: पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल के आदेशानुसार जन सामान्य की समस्याओं को जानने एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक शनिवार को “थाना दिवस” आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार आज जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया तथा जन सामान्य की समस्याओं को जानने के साथ-साथ उनका त्वरित निस्तारण किया गया।

थाना दिवस के अवसर पर सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली बागेश्वर के मंडलसेरा में आयोजित थाना दिवस में आम जनमानस से मुलाकात की गई तथा जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

साथ ही थाना बैजनाथ में विपिन चंद्र पंत, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर द्वारा एवं शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट द्वारा थाना कपकोट में आयोजित थाना दिवस में आम जनमानस के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी गई। उनके निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये गये। वहीं थाना प्रभारी कांडा, कौसानी व झिरौली द्वारा भी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों में थाना दिवस का आयोजन कर आमजनमानस की समस्याओं/शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

थाना दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस द्वारा किये गये आयोजन के दौरान 183 व्यक्ति उपस्थित हुए तथा कुल- 26 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 17 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। सबसे अधिक शिकायतें थाना बैजनाथ में 11 प्राप्त हुई, जिसमें से 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया व 01 शिकायत में कार्यवाही प्रचलित है।

थाना दिवस के अवसर पर समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ थाना प्रभारियों द्वारा जन सामान्य को साईबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी, नशा, महिलाओं के कानूनी अधिकारों आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय आमजनमानस, फरियादियों/शिकायतकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button