पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ, ए0के0 मनराल के निर्देशन में सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में आज कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान टैक्सी स्टैण्ड लाशघर रोड में मैक्स वाहन संख्या- UK05TA-0628 के अन्दर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तों क्रमश: 1-प्रदीप राम पुत्र कृपाल राम, निवासी- ग्राम / पोस्ट नाकोट, थाना व जिला पिथौरागढ़, उम्र- 37 वर्ष, (2) इन्द्र प्रसाद पुत्र कालू राम कोहली, निवासी- ग्राम किनीगाड़ पट्टी बास्ते पिथौरागढ़, उम्र- 37 वर्ष, (3) पुष्कर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी- ग्राम पाबे पट्टी वास्ते पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष, (4) अनिल सिंह खड़ायत पुत्र गोविन्द सिंह खड़ायत, निवासी- ग्राम भुरमुनी थाना/ जिला पिथौरागढ़, उम्र- 31 वर्ष को 31900/- रूपये नगद व 52 पत्ते ताश के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ में धारा- 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गण*
1. उ0नि0 अनिल कुमार
2. उ0नि0 पवन कुमार जोशी
3. कानि0 पंकज पंगरिया
4. का0 कुँवर पाल सिंह
5. का0 नन्दन सिंह