
देहरादून: आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सट्टेबाज को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात हुई कार्रवाई में स्पेशल टास्क फोर्स ने आईटी पार्क से चल रहे नेटवर्क का खुलासा किया है। स्पेशल टास्क फोर्स ने देर रात आईपीएल मैचों में सट्टा खिलवा रहे चार अभियुक्तों को आईटी पार्क से गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि अभियुक्तों के पास से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैब, एक केलकुलेटर, दो सट्टे के रजिस्टर और 1,29,000 रुपए की नकदी बरामद की गई। एसटीएफ टीम शुक्रवार की रात्रि में फिर एक बार और बेंगलुरु एवं चेन्नई टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वाले वाले चार व्यक्तियों को राजेश्वर नगर, फेस वन, आईटी पार्क से गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि चारों अभियुक्त अपने लेपटॉप, आईपैड में डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप और ताज 777 एप में लाइव मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। आरोपी, ताज 777 की यूजर आईडी और पासवर्ड 5000 रुपये प्रति माह खरीदते थे।
गिरफ्तारी के दौरान इन व्यक्तियों के कब्जे से अभियुक्तों ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सट्टे की धनराशि का विवरण अंकित किया गया है। दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित पाई हुई है। रजिस्टरों में जिन व्यक्तियों के नाम अंकित है। उनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है।
यह चारों सट्टेबाज पहले कॉल सेंटर चलाते थे परंतु कॉल सेंटर में अच्छी कमाई ना होने पर एवं देहरादून में फर्जी कॉल सेंटरों के पकड़े जाने के डर से इनके द्वारा कॉल सेंटर बंद करके ऑनलाइन सट्टेबाजी का कार्य शुरू किया गया था।
इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता: –
- नितिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांधी कालोनी, लेन न0 11, मुजफ्फरनगर, यूपी हाल निवासी राजेश्वर नगर, फेस वन, राजपुर, देहरादून
- अंकित कुमार पाल पुत्र साधू रामपाल निवासी मकान नंबर 56 गौशाला, मुजफ्फरनगर, यूपी।
- उदित कुमार पुत्र विजय पाल निवासी सिद्धार्थ विहार, केनाल रोड, देहरादून।
- विनीत अरोड़ा पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोज
डालनवाला, देहरादून।