पौड़ी: जिला मुख्यालय और पर्यटन नगरी पौड़ी में 15 सालों बाद भी निर्माणाधीन पौड़ी बस अड्डे का काम पूरा नहीं हो पाया है। यहां के लोग आज भी इसके निर्माण की बाट जोह रहे हैं। कई सरकारें आई और गईं, मगर आजतक इस बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
अड्डे के भूतल का निर्माण होने के बाद वर्ष 2012 में प्रदेश सरकार ने फिर 2.26 करोड़ की राशि पालिका प्रशासन को दी। इसके बाद अड्डे के प्रथम तल की छत का लेंटर डाले जाने के साथ अन्य कार्य किए गए, लेकिन बाद में प्रदेश सरकार से धनराशि न मिलने पर वर्ष 2014 से वर्ष 2017 तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया।
मई 2019 में प्रदेश सरकार ने 1.57 करोड़ की धनराशि की घोषणा पर 57 लाख अवमुक्त की। जिसके बाद अड्डे के द्वितीय तल की छत का लेंटर डाला गया। इसे बनाने की काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है। लेकिन 15 साल बाद भी यह निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जबकि अभी तक इस बस अड्डे पर अभी तक 9 करोड़ खर्च हो चुके हैं।
बता दें इस बस अड्डे में 200 वाहनों की पार्किग व्यवस्था के साथ-साथ 53 दुकानों का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाये जाने हैं। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की मानें तो एक बार फिर से 7 अक्टूबर से वे बस अड्डे के निर्माण कार्य को निर्माणदायी संस्था द्वारा फिर शुरू करवाने जा रहे हैं। बजट की कमी न हुई तो जल्द की बस अड्डे का निर्माण पूरा हो जाएगा।