उत्तराखंड
		
	
	
SSP तृप्ति भट्ट ने किए पुलिस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल! आदेश

नई टिहरी: उत्तराखंड प्रदेश में पुलिस महकमे में तबादलों का सिलसिला जारी है। तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल करते हुये नई जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।
मैदानी जनपदों में सेवा अवधि पूर्ण कर चुके अधिकारियों को थाना प्रभारी/ चौकी प्रभारी तथा महत्वपूर्ण कार्यालयों के प्रभारी के रूप में नई जिम्मेदारियां देते हुए उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग, प्रभावी क्राईम कन्ट्रोल तथा जनता के साथ मित्रवत व्यवहार बनाये रखने हेतु निर्देशित करते हुए नव नियुक्ति हेतु रवाना किया गया।
 
 
 
				


