उत्तराखंड
एलटी से प्रवक्ता संवर्ग में पदोन्नति! अपर निदेशक SP ने जारी किए निर्देश

अपर निदेशक एसपी खाली ने निर्देश जारी किए है जिसके तहत स०अ० एल०टी० से प्रवक्ता संवर्ग में मौलिक पदोन्नति की प्रक्रिया गतिमान है, इस हेतु शिक्षकों की विषयवार गोपनीय प्रविष्टियां संकलित की गयी है। इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि, विषयवार पदोन्नति हेतु पात्रता सूची में सम्मिलित समस्त शिक्षकों का विवरण विभागीय वैब- www.schooleducation.uk.gov.in पर इस आशय से अपलोड किया जा रहा है कि विषयवार पात्रता सूची में सम्मिलित शिक्षक अपने सेवा विवरण यथा जन्मतिथि, वरिष्ठता क्रमांक, विषय आदि का भली भांति परीक्षण