बद्रीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का किया निरीक्षण
जोशीमठ से अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट :प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्वे एवं पीएमओ में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बदरीनाथ पहुंचकर प्रस्तावित मास्टर प्लान के कार्यों का स्थलीय निरीक्ष्ण किया। उल्लेखनीय है, कि बद्रीनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान के तहत बद्री पूरी की साज-सज्जा और धाम में कई नव निर्माण किए जाने हैं।
बद्रीनाथ धाम में बहुमंजिला पार्किंग शॉपिंग कंपलेक्स व कई दार्शनिक स्थलों का निर्माण होना है। जिसको देखते हुए गुरुवार को यह दोनों अधिकारी हवाई मार्ग से जोशीमठ पहुंचे जहां मौसम खराब होने के कारण जोशीमठ से बद्रीनाथ के लिए चौपर उड़ान नहीं भर सका।
इसलिए दोनों ही आला अधिकारियों को सड़क मार्ग से बद्रीनाथ धाम जाना पड़ा बद्रीनाथ धाम में दोनों ही अधिकारी सर्वप्रथम भारत के अंतिम गांव माणा पहुंचे जहां दोनों ही अधिकारियों ने अन्य आला अधिकारियों के साथ भीम पुल और हस्तशिल्प को देखा माणा पहुंचने पर माणा गांव के प्रधान पीतांबर मोलफा ने अधिकारियों का स्वागत किया व गांव की परिस्थितियों से अवगत करवाया।