अपराधउत्तराखंड

BSNL केविल चोरी के आरोपी महज कुछ घण्टों के भीतर गिरफ्तार

बागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट : कोतवाली पुलिस द्वारा BSNL केविल चोरी के आरोपियों को महज कुछ ही घण्टों के भीतर चोरी किये गये माल के साथ किया गिरफ्तार!

दिनांक 22.09.2021 को वादी हेमन्त जोशी, उप मण्डल अभियन्ता BSNL, तहसील रोड बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर में तहरीर दी गई कि दिनांक 15.09.2021 से दिनांक 17.09.2021 तक लगातार रात्री में अज्ञात चोर द्वारा कस्बा बागेश्वर में सरयू पुल, ब्लॉक बागेश्वर व PWD ऑफिस के पास से BSNL ओवरहैड केविल करीब 170 मीटर केविल काटकर चोरी कर ली गई है। वादी द्वारा दी गई।

तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मु0FIR No- 96/21 धारा-379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक पंकज जोशी के सुपुर्द की गई। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही चोरी के अनावरण किये जाने व आरोपी की तलाश/ गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर* के पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा* आरोपी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी/पतारसी के उपरांत अथक प्रयासों से कुछ ही घण्टों के भीतर चोरी के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी 1. मनोज कुमार पुत्र सुन्दर राम निवासी भतरौला ठाकुरद्वारा कोतवाली बागेश्वर उम्र करीब 36 वर्ष 2. राजू राम पुत्र पनी राम निवासी फटगली कमोल बमराडी थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर उम्र करीब 42वर्ष* को जोग्याणी रौ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग तीन किलो ताँबे का तार जो ओवरहैड केविल को जलाकर निकाले गये थे, बरामद किया गया। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनांक- 23.09.2021 को पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उपनिरीक्षक  पंकज जोशी ।
2. कानि0 अशोक सिंह ।
3. कानि0 तारा भाकुनी ।
4. कानि0 नन्दन प्रसाद ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button