डोईवाला/रिपोर्ट- जावेद हुसैन– थानों न्याय पंचायत में रायपुर ब्लॉक प्रमुख दिव्या भारती द्वारा एस सी पी कोटे के अंतर्गत बांटे गए कृषि यंत्रों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए थे, जिसकी जांच के लिए आज जिला कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी मौके पर पहुँचे, ओर कृषि यंत्रों की जाँच की गयी।
आरोप था कि कृषि विभाग द्वारा एससीपी योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को आटा चक्की जैसे कृषि उपकरण का वितरण किया गया था, जिसमें गुणवत्ता की कमी को देखते हुवे एक किसान द्वारा मशीन भी वापस कर दी गयी थी, जिसके बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया था, ओर आज जिला कृषि अधिकारी व कृषि एंव भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किसानों व ब्लॉक प्रमुख के सामने कृषि यंत्रों की जाँच की गयी, ओर किसानों को संतुष्ट किया गया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख दिव्या भारती ने कहा कि कृषि विभाग को यंत्र सप्लाई करने वाली कम्पनी के कर्मचारीयों द्वारा भ्रम की स्थिति बनी थी, जिसका आज समाधान किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं का सही लाभ मिल सके, ऐसी उनकी प्राथमिकता है।
यंत्रों की जांच करने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा अच्छी गुणवत्ता के यंत्रों का वितरण किया गया था, ओर आज जनप्रतिनिधियों व किसानों के सामने यंत्रों की जांच की गयी, जो कि सही पाई गयी है।