
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : मसूरी स्थित एक होटल के सभागार में पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मसूरी विधानसभा में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री द्वारा सत्तर करोड़ की घोषणाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक कोई ऐसी उपलब्धि नहीं बता पाए हैं जिन्हें जनता के सामने पेश किया जाए।
उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष होने के कारण अब क्षेत्रीय विधायक को जनता की याद आ रही है और अब जबकि नवंबर में आचार संहिता लग जाएगी। ऐसे में घोषणाओं का पूरा होना अपने आप ने जनता के साथ एक छलावा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है और आने वाले 2022 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनेगी।
पूर्व विधायक ने गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन पर भी सवाल उठाए और कहा कि मसूरी को जोड़ने वाला यह एकमात्र मार्ग है। यहां पर देश-विदेश के लाखों पर्यटक आते हैं। ऐसे में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होना आमजन की जान को खतरा पैदा होने के साथ ही पर्यटक हो में भी गलत संदेश पेश कर रहा है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा फ्रांस से इंजीनियर बुलवाने की बात कही गई है। तो क्या भारत में प्रतिभाओं की कमी हो गई है। जो फ्रांस से इंजीनियर मंगाने पड़ रहे हैं। ऑल वेदर रोड पर जिस प्रकार से कार्य किया जा रहा है। उसी तर्ज पर मसूरी में भी पहाड़ी से मलबा रोकने को कार्य किया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। जनता के अंदर भाजपा सरकार को लेकर रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 माह से किसान सड़कों पर बैठा है, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना होगा।