Uncategorizedउत्तराखंडएक्सक्लूसिव

एक्सक्लूसिव: संदिग्ध पाकिस्तानी रुड़की के मच्छी मोहल्ले से गिरफ्तार

कड़ी मशक्कत के बाद खुफिया विभाग और पुलिस की टीम को मिली सफलता

रुड़की: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां और पाकिस्तान में को हाईकोर्ट से सजा बरकरार रखी गई थी जो कि पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था। आपको बता दे कि पुलिस और खुफिया विभाग को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को मच्छी मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया पुलिस सुबह से उसकी तलाश में जुटी थी और अलग-अलग स्थानों पर टीमें लगाकर उसी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक आबिद उर्फ असद को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम में उस समय हड़कंप मच गया था जब वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस खुफिया विभाग और एसओजी की टीम ने उसकी तलाश शुरू की और अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी लेकिन सुबह से शाम होने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाया वहीं देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आबिद अपने घर के पास है तभी पहले से तैयार पुलिस टीम ने आरोपी को मच्छी मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि आबिद उर्फ असद को एसटीएफ देहरादून की टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा 2010 में बीएसएम तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया था। उसके ऊपर आरोप था कि वह पाकिस्तान का एजेंट है पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। वहीं कुछ दिनों बाद आरोपी जेल से बाहर आ गया। अब हाईकोर्ट ने आरोपी को फर्जी पासपोर्ट मामले में दोषी मानते हुए सजा सुनाई है।

वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह मौके से फरार हो गया था। अब देर शाम पुलिस ने आरोपी को मच्छी मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। गंगनहर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी देवराज शर्मा का कहना है कि उसे मच्छी मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है। वह अपनी ससुराल के पास ही छिपा हुआ था। आरोपी को भगवानपुर कलियर एवं अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस ने एसओजी एवं खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button