
नई दिल्ली: एआईएमआईएम के प्रमुख एवं हैदाराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास के बाहर तोडफोड़ की गई। AIMIM चीफ और लोक सभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया है।उनके घर की नेमप्लेट और लाइट को नुकसान पहुंचाया गया है।
इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने इस वारदात की पुष्टि की है और पुलिस ने तोडफोड़ के आरोप में हिन्दू सेना के पांच मेंबर को हिरासत में ले लिया है। लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का दिल्ली के अशोका रोड़ पर आवास स्थित है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो घर के एंट्रेस गेट एवं खिड़कियों को नुकसाना पहुंचाया गया था। जिस समय आरोपियों ने यह हमला किया उस वक्त लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने बंगला पर मौजूद नहीं थे।
बताया जा रहा है कि बंगले पर हमला करने वालों में लगभग 6-7 लोग थे। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए हिन्दू सेना के 5 सदस्यों को अपनी हिरासत में ले लिया है।