
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल है। गुलदार के आतंक से परेशान लोग देर शाम से ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दुख भरी खबर सामने आ रही है। जहां रात्रि 19 सितंबर को DCR पिथौरागढ़ में घर के अंदर से गुलदार एक मासूम को उठा ले गया।
दरअसल 19 सितम्बर की रात्रि DCR पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि बजेठी गांव में एक बच्चे को गुलदार उठा ले गया है।
उक्त सूचना पर पोस्ट पिथौरागढ़ से SI राजेश जोशी के हमराह रेस्क्यू टीम ततकाल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि लगभग 8 बजे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर उठा कर ले गया। परिजनों संग स्थानीय लोग भी बच्ची को ढूंढते रहे। बच्ची का नाम करिश्मा पुत्री पुष्कर विश्वकर्मा उम्र 8 वर्ष है।
SDRF टीम, फारेस्ट गॉर्ड व स्थानीय लोगो द्वारा रात भर सर्च करने के पश्चात उक्त बच्ची का शव घर से 50-60 मीटर नीचे गदेरे से बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।