
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: रायवाला बाजार में नेशनल हाईवे के लिए लगाई गई स्ट्रीट लाइट के खंबे में अचानक आग लग गई। तेज धमाकों के साथ उठती आग की लपटों को देखकर स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। करीब 20 मिनट तक तेज धमाकों के साथ खंबे से आग की लपटें निकलती रही। जिसके बाद विद्युत सप्लाई को बंद करना पड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामला रायवाला बाजार स्थित खेल मैदान के समीप का है।