
डोईवाला/रिपोर्ट- जावेद हुसैन: जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर सभी विकासखंड में न्याय पंचायत स्तर पर बहुत बहुद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एसडीएम की अध्यक्षता में तमाम विभागों के अधिकारीयों द्वारा आमजन की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज डोईवाला तहसील अंतर्गत कालूवाला ग्राम पंचायत में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डोईवाला एसडीएम युक्ता मिश्र ने आमजन की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया। व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान पंकज रावत ने बताया कि इस तरह के शिविर के माध्यम से आमजन की सुनवाई गांव में ही हो जाती है, ओर निस्तारण भी, जो कि सरकार की एक बड़ी पहल है।
डोईवाला एसडीएम युक्ता मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज इस बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे कई विभागों के अधिकारीयों द्वारा मोके पर ही दर्जनों शिकायतों का निस्तारण किया गया है। इसके साथ ही कइ शिकायतों पर सम्बंधित विभाग को समय पर निबटाने के लिए निर्देशित भी किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कैम्प से निश्चित तौर पर जनता को फायदा मिलेगा, और सरकारी योजनाओं का लाभ भी आम जन तक पहुंच सकेगा।