दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी! अब ससुराल आकर हुई मौत
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

पिरान कलियर: निसद्दरपुर निवासी ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाए है। इसके साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के निसद्दरपुर निवासी आजम पुत्र खलील की पहले लॉकडाउन में कलियर निवासी युवती के साथ शादी हुई थी।
बताया गया है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी। शादी के बाद दोनों के एक पुत्री ने जन्म लिया जो फिलहाल 1 वर्ष की है बताया गया है कि आज दोपहर में आजम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने ससुराल कलियर आया था जहां उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
वहीं युवक की मौत के बाद उसके भाई फैसल पुत्र खलील ने कलियर थाने तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार उसके भाई आजम को ससुराल पक्ष के लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की और उसके बाद जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी।
तहरीर के अनुसार आजम ने मारपीट और जहरीला पदार्थ खिलाने की बात फोन कर बताई थी इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। वहीं पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।