मनव्वर क़ुरैशी पत्रकार के बेटे यूसुफ ने किया कुरआन हाफिज मुकमल

रिपोर्ट- सुभानी/रूड़की: आज मनव्वर क़ुरैशी पत्रकार के बेटे हाफिज मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी ने कुरआन हाफिज मुकम्मल कर अपने माँ बाप के खुवाबो को पूरा किया है। जिसका उन्हें बहुत ही बेशब्री से इंतजार था। हाफिज मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी को कुरआन हाफिज बनाने में इसके वालिद व वालिदा मोहतरमा व इसके नाना नानी की बड़ी मेहनत है।
इनके उस्ताद कारी नाज़िम सुलेमान साहब व उस्ताद कारी अब्दुर्रहीम साहब ने भी बड़ी मेहनत लगन के साथ हाफिज मोहम्मद यूसुफ को कुरआन शरीफ का हाफीजा मुकम्मल कराया है इनके भी हम शुक्र गुजार है जो इनकी मेहनत आज कामयाब हुई है।
आज पूरे खानदान में खुशी की लहर है। आप सभी से पुरखलुश गुजारिश है कि हाफिज मोहम्मद यूसुफ के लिए दुआओ की दरखास्त है कि हाफिज मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी प्यारे मोहम्मद सल्लहु अलैय वसल्लम के दीन का सतून बने और प्यारे इस्लाम को आगे बढ़ाने और इस्लाम को लोगो तक पहुंचाने में अपना अहम किरदार अता करें।आमीन सुम्मा आमीन।