
पिरान कलियर: एसटीएफ देहरादून व कलियर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पिरान कलियर से नशे की बडी खेप के साथ गिरफ्तार कियें गयें शोएब तथा उसकें जीजा जाकिर के मोबाइल नम्बरों की एसटीएफ पिछलें कई महीनों की कॉल डिटेल कंगाल रही है जिसमें नशे के मुख्य सरगना जाकिर के साथ उक्त नशे के कारोबार मे पुरूषों सहित महिलाएं भी संलिप्त बताई जा रही है।
बता दे की एक दिन पूर्व एसटीएफ देहरादून व कलियर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शोएब को नशे की खैप के साथ गिरफ्तार किया था। और शोएब ने अपने जीजा जाकिर के लिए नशे का कारोबार करना कबूला था।अब शोएब को जेल भेजनें के बाद एसटीएफ देहरादून व कलियर पुलिस नशे के मुख्य सरगना जाकिर को गिरफ्तार करने के लिए पूरा जाल बिछा चुकी है और शोएब व जाकिर की मोबाइल कॉल डिटेल को कंगाला जा रहा है।
कॉल डिटेल के माध्यम से एसटीएफ देहरादून के हाथ नशा कारोबारी जाकिर के अहम सुराग लगें है जिसमें बताया जा रहा है की जाकिर गांजे का थोक विक्रेता है और गाजियाबाद तथा उडीसा आदि राज्यों से पिरान कलियर मे नशे की बडी खेप प्रति दिन मंगाता है।जिसें बाद मे थोक विक्रेता मे अन्य नशा कारोबारीयो को सप्लाई करता है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जाकिर से अन्य नशा कारोबारी गांजे की खरीदारी करके पिरान कलियर क्षेत्र के दरगाह अब्दुला शाह,हज हाऊस क्षेत्र,रैन बसेरा,धनौरी रोड़,दरगाह तालाब सहित दर्जनभर से अधिक स्थानों पर गांजे की पुड़िया बनाकर बेची जाती है।इतना ही नही जाकिर हरिद्वार के साथ साथ देहरादून तक गांजे को सप्लाई करता है।उक्त कारोबार मे महिलाओ का भी संलिप्त होना बताया जा रहा है।
उक्त नशे के मामले मे एसटीएफ देहरादून द्वारा जाकिर की सम्पत्ति की जांच करने की जुस्तजू मे लग गई है और कलियर थाना पुलिस जाकिर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।क्योंकि जाकिर की गिरफ्तारी के बाद और भी पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ लग सकतें है।बरहाल जाकिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की नशे का मुख्य सरगना जाकिर की जल्द ही गिरफ्तार होगी।