बड़ी ख़बर: दारोगा-इंस्पेक्टरों के लिए आदेश जारी! पढ़ें पूरी ख़बर
विभिन्न जिलों से पुलिसकर्मी हुए रिलीव

देहरादूनः उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के मैदानी जिलों में एक दशक से डटे दारोगा-इंस्पेक्टरों को अगले 48 घंटे में पहाड़ चढ़ाने वाली खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है। पुलिस मुख्यालय ने गढ़वाल और कुमाऊं रेंज कार्यालय को जरूरी आदेश दिए। साथ ही सभी जिला प्रभारियों को पहले से ट्रांसफर किए गए दारोगा-इंस्पेक्टरों को 3 दिन में रिलीव करने के लिखित आदेश दिए गए हैं। वहीं, आज विभिन्न जिलों से पुलिसकर्मी रिलीव किए गए हैं।
14 सितंबर को पुलिस मुख्यालय ने रिलीव करने के लिखित आदेश जारी किए थे। इसी का नतीजा रहा कि हरिद्वार जिले से 24 और उधम सिंह नगर से 21, बागेश्वर से 19, अल्मोड़ा 12 और उत्तरकाशी 6 पुलिसकर्मियों को संबंधित जिले में तैनाती के लिए रिलीव कर दिया गया है। हालांकि, अभी देहरादून और नैनीताल जैसे अन्य जिलों से ट्रांसफर हुए पुलिस कर्मियों को रिलीव करने की सूचना नहीं मिली है।
वहीं, गुरुवार सुबह से ही देहरादून एसएसपी कार्यालय में पहाड़ ट्रांसफर होने वाले दारोगा-इंस्पेक्टर की आवाजाही देखी गई। दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिली है कि देहरादून एसएसपी की ओर से अपने जिले से लगभग 27 ट्रांसफर होने वाले दारोगा-इंस्पेक्टरों को रिलीव करने में गुरुवार तक कोई तेजी नहीं दिखाई गई। जबकि, गढ़वाल रेंज की ओर से आदेशित पत्र में तीन दिनों के अंदर ट्रांसफर होने वाले पुलिसकर्मियों को रिलीव रिपोर्ट सभी जिला प्रभारियों को सौंपनी है।
गढ़वाल रेंज की ओर से जारी आदेशनुसार 108 दारोगा और 19 इंस्पेक्टरों के रिलीव रिपोर्ट का अंतिम दिन शुक्रवार 17 सितंबर है। डीआईजी रेंज की ओर से जारी आदेश पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जिन दारोगा-इंस्पेक्टर की अपनी कोई व्यक्तिगत गंभीर समस्या है। वो लोग अपने जिला एसपी-एसएसपी के सम्मुख प्रत्यावेदन दे सकते हैं। संबंधित पुलिस कर्मी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर विचारोपरांत उस विषय पर निर्णय लिया जा सकता है।
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस नियमावली में तय समयावधि पूरी होने के बावजूद एक दशक से अधिक समय से काफी संख्या में दारोगा-इंस्पेक्टर, देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल जैसे मैदानी इलाकों में डटे हुए हैं। इसी के तहत ट्रांसफर पॉलिसी में पारदर्शिता लाने के लिए बीते मार्च और अप्रैल महीने में गढ़वाल रेंज के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों से चिह्नित 108 दारोगा और 19 इंस्पेक्टरों का तबादला आदेश जारी कर दिया गया था। लेकिन कोरोनाकाल के चलते उत्तराखंड शासन की ओर से उस समय शून्य सत्र का हवाला देकर यह ट्रांसफर अग्रिम आदेश तक रोक दिए थे।
वहीं, कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद कुछ दिन पहले ही शासन ने मैदान से पहाड़ जाने वाले पुलिस ट्रांसफर आदेश बहाल कर दिए। उसी के तहत पुलिस मुख्यालय ने राज्य के गढ़वाल और डीआईजी रेंज को ट्रांसफर होने वाले पुलिसकर्मियों को रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए। इसी के तहत बीते 14 सितंबर की शाम दोनों रेंज ने सभी जिला प्रभारियों को आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया है कि ट्रांसफर होने वाले पुलिसकर्मियो को अगले 3 दिन में नई तैनाती में जाने के लिए रिलीव कर दिया जाए।