
प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस बीजेपी के साथ ही अन्य पार्टियों ने भी कमर कस ली है। साथ ही बयानों के द्वारा वार और पलटवार का दौर जारी है। तो वहीं उत्तराखंड में नेता कई बार ऐसे बयान दे जाते हैं जो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी करवा देता है।
ऐसा ही एक बयान मंत्री धन सिंह रावत का भी वायरल हो रहा है जिसमे मंत्री जी नए राज्यपाल का स्वागत कर रहे है, और प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी नहीं कर रहे है। ऐसा राज्यपाल देने के लिए इसपर मंत्री पर सवाल सोशल मीडिया में उठ रहे हैं। कहा जा रहा है। मंत्री जी को इतना भी नहीं पता कि राज्यपाल का चयन राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है।
हालांकि ये बात सही है कि कौन राज्यपाल बनेगा। ये सरकार ही तय करती है, लेकिन कोई ये नहीं कहता की प्रधानमंत्री ने राज्यपाल दिया। लेकिन मंत्री को क्योंकि प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना था इसलिए मंत्री ने राज्यपाल देने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दे डाली।