
रिपोर्ट/मुकेश कुमार: उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड का सबसे वरिष्ठ माओवादी लीडर भाष्कर पांडे अल्मोड़ा पुलिस और एसटीएफ के जॉइन्ट ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया गया है, भाष्कर पांडे 20 हजार का इनामी अपराधी था, इस माओवादी पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 3 मुकदमे दर्ज थे, जिसको देखते हुए माओवादी भाष्कर पांडे पर 50 हज़ार का इनाम बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजा गया था।
डीआईजी के मुताबिक भास्कर पांडे किसान आंदोलन में भी सक्रिय था जो माओवादी खीम सिंह बोरा का सबसे खास साथी था,भास्कर पांडे ने माओवाद से सम्बंधित ट्रेनिंग भी ले ली थी, इसके अलावा गिरफ्तार भास्कर पांडे ने 2017 के विधानसभा चुनाव में नैनीताल की धारी तहसील में जीप भी जला दी थी, गिरफ्तार भास्कर पांडे से देश की कई बड़ी एजेंसी पूछताछ भी करेंगी, माओवादी भास्कर पांडे जिला अल्मोड़ा के भनोली तहसील के भगरतोला गांव का रहने वाला है, माओवादी भाष्कर पांडे की गिरफ्तारी पर डीजीपी उत्तराखंड ने पुलिस टीम को 20 हज़ार का इनाम औऱ मेडल की घोषणा की है।