
पौड़ी से भगवान सिंह की रिपोर्ट: प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार आये दिन रात ढलते ही लोगों पर हमला कर रहा है। ताजा मामला पौड़ी श्रीनगर के समीप खंडाह का है, जहां पर शनिवार देर रात एक अमर उजाला के पत्रकार मनोहर बिष्ट पौड़ी से स्कूटी में सवार होकर अपने घर श्रीनगर लौट रहे थे। इसी बीच खंडाह के नजदीक घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक पत्रकार पर हमला कर दिया।
गुलदार द्वारा किए गए अचानक हमले में पत्रकार को संभलने तक का मौका नहीं मिला पाया। इस बीच शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में पत्रकार को संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद से ही खंडाह क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन गुलदार दिखाई पड़ता रहता है,उन्होंने बताया कि कई बार वन विभाग को सूचित भी कर दिया गया है, मगर वन विभाग द्वारा अब तक गुलदार को पिंजरे में कैद नहीं किया जा सका है।
उन्होंने बताया कि शाम ढलते ही गुलदार सड़कों पर चल रहे दो पहिया वाहन चालकों पर हमला करता है। यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इस क्षेत्र में गुलदार द्वारा कई दोपहिया वाहन चालकों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल किया जा चुका है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से क्षेत्र को निजात दिलाने की मांग उठाई है।