
दिनेशपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : एसओजी टीम पर 10 नामजद हमला आरोपी में से चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। कुछ दिन पहले रुद्रपुर में सेल्समैन से हुई 11 लाख रुपए की लूट की घटना के खुलासे में लगी एसओजी टीम ने पुख्ता जानकारी के आधार पर शनिवार देर रात को थाना क्षेत्र जगदीशपुर गांव में एक व्यक्ति के घर से दबिश डाली।
इस दौरान आरोपी के परिजनों कुछ ग्रामीणों के द्वारा एसओजी टीम पर हमला करने के साथ हाथापाई भी की थी, और रिवाल्वर छीनने की कोशिश की थी। इस दौरान एसओजी टीम में शामिल एक महिला कांस्टेबल और एसओजी के एक एस आई को गंभीर चोटे आई थी। आरोपियों के द्वारा महिला कांस्टेबल के साथ छेड़खानी भी किया गया था। एसओजी टीम के द्वारा 10 लोगों के खिलाफ तहरीर थाने में सौंपा गया। जिस पर दिनेशपुर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया है।



