उत्तराखंड
देहरादून: हाथी ने युवक को कुचलकर उतारा मौत के घाट

देहरादून: राजधानी के रायपुर थाना इलाके के अन्तर्गत आने वाले सौड़ा इलाके में हाथी के द्वारा युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारने की सूचना है। सूचना के बाद थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गया है। कुछ दिनों से इस इलाके में एक हाथी का मूवमेंट अधिक देखा जा रहा है।
आपको बता दें इस इलाके में लगातार हाथियों का मूवमेंट देखा जाता रहा है। मालदेवता से लेकर रायपुर के इन इलाकों में लोगों की कॉलोनी या बस गई है। लेकिन फिर भी आसपास घना जंगल दिखाई देता है। जिसके चलते कई बार आती सड़कों पर आ जाते हैं। ऐसे में आज भी एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारने की सूचना मिल रही है।