ब्रेकिंग न्यूज़: CM ऑफिस में 24 घंटे के अंदर पलटा यह फैसला
देहरादून: उत्तराखंड के बड़ी खबर सामने आ रही है जहां 7 सितम्बर मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल को सीएम का सलाहकार बनाये जाने का आदेश 24 घण्टे के अंदर पलट दिया गया। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने बुधवार की शाम को इस नियुक्ति आदेश को रद्द कर दिया।
गौरतलब है कि पीयूष अग्रवाल को कुछ साल पहले उपनल के जरिये जे ई की नौकरी दी गयी थी। उस समय काफी बवाल होने के बाद नियुक्ति आदेश रद्द करना पड़ा था। इस बार पीयूष अग्रवाल को सलाहकार बनाये जाने का पार्टी के अंदर विरोध की खबर भी आने लगी थी। इसी को देखते हुए बुधवार सुबह से ही आदेश रद्द करने की चर्चाएं आम हो रही थी।
गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र पीयूष अग्रवाल नाम से कुछ साल पहले उपनल के जरिये जे ई की नौकरी दी गयी थी। उस समय काफी बवाल होने के बाद नियुक्ति आदेश रद्द करना पड़ा था। इस बार एक और पीयूष अग्रवाल को सलाहकार बनाये जाने का पार्टी के अंदर विरोध की खबर भी आने लगी थी।
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के परिवार से जुड़े लोग साफ कह रहे हैं कि ये उनका बेटा पीयूष नहीं है ये कोई और पीयूष है ।कुल मुलाकर पीयूष अग्रवाल जो भी है उसका सलाहकार का आदेश स्थागित हो गया है ।
प्रभारी सचिव विनोद सुमन का आदेश पीयूष अग्रवाल को मा० मुख्यमंत्री के सलाहकार के एक अस्थायी निःसंवर्गीय पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी थी। एतद्द्वारा उक्त नियुक्ति आदेश को तकनीकी कारणों से तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।