
जोशीमठ। पुलिस प्रशासन तथा प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर शाम होटल ढाबे तथा शराब के ठेके पर छापा मार कर होटल ढाबे संचालको के खिलाफ कार्यवाही की। मंगलवार देर शाम अचानक उपजिलाधिकारी तथा पुलिस के साथ मिलकर टेक्सी स्टैंड के पास होटल ढाबे मैं छापा मारा जिससे लोगो मेः हड़कम्प मच गया।
होटल में शराब पी रहे लोगो तथा होटल संचालको के खिलाफ कार्यवाही कर चालान किया गया। शराब के ठेके मैं ओवर रेट मैं शराब बेचे जाने की शिकायत मिलने पर शराब के ठेके पर छापा मारा। कई दिनों से शराब के ठेके मैं ओवर रेट से ज्यादा मूल्य पर शराब बेची जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद प्रशासन ने कारवाही की।
उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि कई होटल तथा ढाबे संचालक के द्वारा शराब पिलाये जाने की शिकायत मिल रही थी तथा शराब के ठेके मैं ओवर रेट शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद कारवाही की गई तथा ओवर रेट शराब बेचे जाने तथा होटल ढाबे संचालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये चालान किए गए।