पर्यटकों के लिए आज होगा सत्यनारायण कांसरो ट्रेक शुभारंभ
उपनिदेशक और वार्डन करेंगे नए ट्रेक का उद्धघाटन

रिपोर्ट/महेश पंवार: वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खबर है। आज यानि मंगलवार से जंगल सफारी के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर में नया ट्रैक खुला जा रहा है। यह ट्रैक सत्यनारायण मंदिर से होता हुआ कांसरों तक पहुंचेगा। उपनिदेशक और वार्डन करेंगे नए ट्रेक का उद्धघाटन उपनिदेशक महावीर सिरोही और वन्य जीव प्रतिपालक एल पी टम्टा करेंगे।
अभी तक पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर और चीला रेंज के पुराने ट्रैक पर ही जंगल सफारी का लुफ्त उठाते थे। लेकिन अब जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में मंगलवार यानी आज से नए ट्रैक का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ सुबह 10 बजे उपनिदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व महावीर सिरोही और वन्य जीव प्रतिपालक एलपी टम्टा द्वारा किया जाएगा। पार्क अधिकारियों की माने तो यह नया ट्रैक पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण और उत्साह भरा है।
सत्यनारायण से लेकर कांसरो तक 19 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर वन्यजीवों का दीदार किया जा सकेगा। इस ट्रैक का मुख्य द्वार रायवाला और सौंग नदी के मध्य सत्यनारायण मंदिर के पास होगा। जानकारी देते हुए वार्डन एलपी टम्टा ने बताया कि पर्यटक कांसरों के राजा रानी माइक्रो टावर तक जा सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस ट्रैक की खुलने पर यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि हरिपुर कलां स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज गेट को अब पर्यटकों के लिए हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। खास बात यह है कि कोरोना काल के दौरान आर्थिक मंदी से उबारने के लिए यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि पर्यटन सीजन 15 नवंबर से शुरू होकर 15 जून तक रहता था। लेकिन इस बार चीला रेंज में पर्यटकों के लिए एक गेट एक सितंबर से खोला जा चुका है।
इसके साथ ही मोतीचूर रेंज के सत्यनारायण मंदिर पर बने इस गेट को 7 सितंबर से पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। अन्य रेंजों के गेट 1 अक्टूबर से खोलने की तैयारी की जा रही है। पार्क अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे पर्यटन व्यवसायियों को इससे काफी राहत मिलेगी और पार्क प्रशासन को भी राजस्व प्राप्त होगा।