
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रहे हैं जहां बीते दिन विधायक उमेश शर्मा काऊ और कार्यकर्ता समर्थकों के बीच नोकझोंक और बहस हो गई थी। सोशल मीडिया में काफी चर्चा चल रही थी। दरअसल विधायक उमेश शर्मा काऊ रायपुर एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए जहां कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई।
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत, रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ के समर्थन में आगे आए हैं। मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व भाजपा में शामिल लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग एक परिवार की तरह हैं। बाहर और भीतर की बात करना कतई उचित नहीं है। कैबिनेट मंत्री रावत ने कहा कि वे इस संबध में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे।
मालूम है कि शनिवार को रायपुर में मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने से पहले विधायक उमेश शर्मा काऊ और भाजपा के कुछ कार्यकर्ता कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत के सामने ही आपस में भिड़ गए थे।