
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में बारिश लोगों पर कहर बनकर बरस रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त वस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। पिछले दिनों रानी पोखरी इलाके में जाखन नदी पर बना पुल टूट गया था जिसके चलते देहरादून ऋषिकेश के बीच आवाजाही प्रभावित हो गई थी।
हालांकि सरकार के निर्देश पर वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए गए थे। वैकल्पिक मार्ग का निर्माण भी किया गया है, लेकिन अस्थाई रूप से बनाया गया वैकल्पिक मार्ग रात से हो रही बारिश की वजह से बह गया।
आपको बता दें कि रात्रि से हो रही बारिश से एक बार यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। विगत दिनों रानीपोखरी पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई थी। ताकि लोगों की आवाजाही हो सके, लेकिन रात हुई बारिश से आज फिर जाखन नदी उफान पर है, नदी में आए ज्यादा पानी की वजह से वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
साथ ही अस्थाई पुल भी टूट गया। जिसकी वजह से एक बार फिर से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है। जिसके बाद फिर से आवाजाही की समस्या पैदा हो गयी है। ज्ञात हो कि 27 अगस्त को जाखन नदी पर 1964 में बना पुल ढह गया था। इसके बाद टूटे पुल के पास ही छोटे वाहनों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था।
लेकिन, वह भी आज रात को हुई बारिश में बह गया है। अब देहरादून से ऋषिकेश और पहाड़ की तरफ जाने वालों बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहनों को नेपाली फार्म से होकर जाना पड़ेगा।