
रिपोर्ट/ भगवान सिंह: उत्तराखंड के अलकनंदा से बड़ी ख़बर खबर सामने आ रही है, जहां झील में शव मिलने से सनसनी मच गई। दरअसल अलकनंदा नदी पर बने श्रीनगर हाइड्रो पावर डैम की झील में शव मिलने से सनसनी मची हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को झील से बाहर निकाल दिया है। शव को शिनाख्त के लिए बेस अस्पताल की मार्चरी में रखा गया है।
वहीं, पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों से सूचना मिली थी कि झील में एक शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने शव को झील से बाहर निकाल लिया।
कीर्तिनगर कोतवाल रविन्द्र यादव ने बताया कि शव काफी दिन पुराना लग रहा है। जिसे शिनाख्त के लिए बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस चौकियों में भी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।