उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरकर घायल हुए धामी! प्रशासन को किया सूचित

उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है, उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां मुनस्यारी और धारचूला में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन हुआ है। जगह-जगह सड़कों के टूटने से कई इलाकों का संपर्क कटा हुआ है।
वही शनिवार 4 सितंबर को पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के मिलन-जोहार घाटी के लस्पा गांव में मोहन सिंह धामी नाम का एक व्यक्ति आज सुबह लगभग 11 बजे पहाड़ी से गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गयी।
सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी धारचूला ने तुरंत हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने का आश्वासन दिया लेकिन शाम बीतने के बाद भी पीड़ित का रेस्क्यू नहीं हो सका। मोहन सिंह धामी एक घोड़ा चालक है जो बंगापानी में रहता है। स्थानियों का आरोप है कि एसडीएम धारचूला से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज़ को हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ ले जाया गया है लेकिन मरीज़ शाम होने तक लस्पा हेलीपेड में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।
स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते मोहन सिंह को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। वरन कुछ उम्मीद रास्ते से पहुंचने की भी थी जिसे हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने के नाम पर उल्टा 4 किलोमीटर ऊपर पहुंचा दिया गया। जहां से अगर वापस आये तो कम से कम दो दिनों का वक़्त लगेगा। अब बताया जा रहा है कि रविवार सुबह मोहन सिंह को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पिथौरागढ़ लाया जाएगा।