उत्तराखंड

बारिश से फटी जमीन! धंसती जा रही धीरे-धीरे, पड़ी बड़ी-बड़ी दरारें 

जमीन दरकने से खतरे की जद में आए मकान टुकड़ों में तब्दील

उत्तराखंड में मानसून का दौर जारी है, प्रदेश में मौसम पल पल बदलता रहता है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं कहीं पहाड़ी क्षेत्रों में जगह-जगह लैंसडाइन हो रहा है तो वहीं एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

बीते दिनों हरिद्वार जिले में एक बाइक जमीन में धंस गई थी, तो वहीं आ पिथौरागढ़ जिले मैं अजीबो गरीब घटना देखने को मिल रही है जहां जमीन का ऊपरी हिस्से में जमीन फट गई। जी हां यह आपको सुनने में अजीब जरूर लगेगा लेकिन यह बिल्कुल सच है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश से मुनस्यारी के सैणराथी गांव के ऊपरी हिस्से में जमीन फट गई। गांव के एक बड़े भूभाग में जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। इन दरारों की चौड़ाई कुछ स्थानों पर 15 सेंटीमीटर से अधिक है। जमीन दरकने से खतरे की जद में आए गिरगांव और भंडारीगांव में मकान टुकड़ों में तब्दील हो रहे हैं।

थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग में स्थित गिरगांव और भंडारीगांव में पिछले एक माह से जमीन दरक रही है। जाकुला नदी से लेकर गांव तक जमीन धंसने से मकान धीरे-धीरे टूटकर कई हिस्सों में बंट रहे हैं। प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करा दिया है।

बृहस्पतिवार को मकान के खतरे में आने पर राजस्व विभाग ने कैलाश सिंह के परिवार को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा है। सामाजिक कार्यकर्ता भगत सिंह बाछमी ने बताया कि जमीन धीरे-धीरे धंसती जा रही है। घरों और खेतों में दरारें पड़ने से ग्रामीण चिंतित हैं।

इसी गांव के ठीक सामने स्थित सैणराथी के खेता तोक में भी आपदा ने दस्तक दी है। पिछले कई दिनों से तेज बारिश के कारण यहां जमीन में 20 से 50 मीटर लंबी और 15 सेमी चौड़ी दरारें पड़ गई हैं।

राजस्व गांव खेता के ऊपरी हिस्से में दरारें पड़ने और भूस्खलन होने से आधा दर्जन मकान खतरे की जद में आ गए हैं। शेर सिंह, हरमल सिंह, गंगा सिंह, कुंवर सिंह, पुष्पा देवी, लाल सिंह, बीडीसी सदस्य नेहा मेहता ने प्रशासन से तत्काल जमीन की सुरक्षा के इंतजाम करने और उचित मुआवजे की मांग की है।

एसडीएम मुनस्यारी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि आपदा प्रभावित गांवों में राजस्व टीम को भेजा गया है। जो मकान खतरे की जद में आए हैं उन परिवारों को शिफ्ट किया गया है। शीघ्र ही क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button