उत्तराखंडराजनीतिहल्ला बोल

ट्विट से सनसनी! कांग्रेस आज सड़कों पर फूंकेगी संघर्ष का बिगुल! खोला ये राज़

बड़ी ख़बर: ट्विट से सनसनी! कांग्रेस नेताओं पर हमले की साजिश, हरीश ने खोला राज़

जैसे जैसे उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही पार्टीयों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। तो वहीं राजनीती में जुगलबंदी शुरू हो गई है। बाइस की बिसात पर साढ़े चार साल में तीन मुख्यमंत्री बदलकर राजनीतिक अस्थिरता और जनहित के मुद्दों पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस आज बदलाव के लिए सड़कों पर संघर्ष का बिगुल फूँक रही है।

कांग्रेस की तीन सितंबर से शुरू हो रही ‘परिवर्तन यात्रा’ पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इसका आगाज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गढ़ खटीमा से कर विपक्षी कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी को चुनावी जंग मे दो-दो हाथ की खुली चुनौती देने जा रही है। लेकिन परिवर्तन यात्रा के आगाज से पहले ही कांग्रेस कैंपेन कमेटी चीफ हरीश रावत ने एक ट्विट से सनसनी मचा दी है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की एक पोस्ट ने परिवर्तन यात्रा शुरू करने से पहले राजनीतिक दलों, सुरक्षा एजेंसियों तथा छात्रों को हथियार बनाकर अपना मंसूबा पालने वालों को चौकन्ना कर दिया है।

हरीश रावत ने परिवर्तन यात्रा शुरू करने से पहले अपने फेस बुक पोस्ट पर डाली गई एक पोस्ट में कहा है कि उन्हें दो विश्वसनीय सूत्रों द्वारा यह सूचना मिली है कि छात्रों या कुछ युवाओं को मोटिवेट कर के परिवर्तन यात्रा के दौरान एक विशेष चिन्हित नेता के ऊपर तेजाब मिली स्याही फेंकने की योजना है अगर यह वास्तव में सही है तो यह उत्तराखंड के लिए एक राजनीतिक रूप से काला अध्याय होगा।

अगर यह बात सही है तो निश्चित रूप से यह माना जा सकता है कि यह राजनीतिक दल कौन हो सकता है वह चाहते हैं कि भगवान करें कि यह बात झूठ लेकिन अगर इस तरह से छात्रों अथवा कुछ भटके हुए युवाओं को मोटिवेट कर के किसी भी राजनीतिक व्यक्ति जो राजनीतिक प्रतिद्वंदी हो उस पर अगर ऐसा कृत्य किया जाएगा तो निश्चित रूप से यह उत्तराखंड के राजनीतिक अध्याय में एक काला अध्याय होगा। ।

रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि उनको दो विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली है की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी के ऊपर छात्रों को उकसा कर या कुछ लोगों को मोटिवेट करके, उनके जरिए स्याही फेंकने की योजना बनाई गई है। कांग्रेस के नेताओं की यात्रा में किसी एक बड़े कांग्रेस के नेता को चिन्हित कर स्याही में तेजाब मिलाकर फैकने की योजना है।

पढ़िए हुबहू हरीश रावत ने सोशल मीडिया में क्या कहा?

अभी-अभी मुझे दो सूत्रों से सूचना मिली है, जो चिंताजनक है। #राजनीति में प्रतिद्वंदिता हो, स्वस्थ प्रतिद्वंदिता हो, वैचारिक प्रतिद्वंदिता हो, कर्म करने की प्रतिद्वंदिता हो, मगर यदि आप अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदी के ऊपर छात्रों को उकसा करके या कुछ लोगों को मोटिवेट करके, उनके जरिए स्याही में तेजाब मिलाकर #कांग्रेस के नेताओं की यात्रा में किसी एक व्यक्ति को चिन्हित करके फेंकना चाहेंगे तो ये #उत्तराखंड की राजनीति के लिए कलंक पूर्ण अध्याय होगा और यदि ऐसा होता है तो उस राजनैतिक दल का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन राजनैतिक दल है! तो इसलिए सूचना मिलते ही मैं इसको सभी जिसमें प्रशासनिक एजेंसीज भी सम्मिलित हैं, पुलिस भी सम्मिलित है और राजनैतिक दल भी सम्मिलित हैं, उनके साथ साझा कर रहा हूंँ। मेरी, #माँ_पूर्णागिरि से प्रार्थना है कि ऐसा न हो, यह एक केवल आशंका मात्र हो और उसके आधार पर यह सूचना मुझ तक पहुंची हो, मगर यदि ऐसा कोई प्रयास होता है तो यह उत्तराखंड की राजनीति का बड़ा ही दुखद अध्याय होगा, एक बड़ा ही निंदनीय प्रयास होगा।- हरीश रावत ,पूर्व मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button