जोशीमठ: जोशीमठ के टैक्सी स्टैंड के पास नगर पालिका द्वारा बनाए गए पालिका बाजार मै इन दिनों शराबियो द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा है। जिससे स्थानीय व्यवसाय काफी परेशान है।
शुक्रवार को पालिका बाजार के व्यवसायों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि पालिका बाजार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया था। लेकिन यहां इन दोनों शराबियो ने आतंक मचाया हुआ है। हर दिन शराबी यहां शराब पीकर हुड़दंग मचाकर तथा गाली गलौज करते रहते है। कई शराबी तो यहां से गिर कर चौटिल भी हो गए है। कई की गिरने से मौत भी हो चुकी है। जिससे परेशान होकर पालिका बाजार के व्यवसायों से उपजिलाधिकारी से इन शराबियो पर कार्यवाही करने की मांग की है।
स्थानीय व्यवसायों का कहना है कि आए दिन यहां लोग शराब पीकर गाली गलौज कर यहां के वातावरण को खराब कर रहे है। जिससे व्यवसाई भी अब यहां से दूसरी जगह जाने को मजबूर है। इस मामले कर एस एस आई हेमकांत सेमवाल का कहना है कि पुलिस द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है। इस बाजार में शराब पीने वालों पर सख्त कारवाही की जाएगी।