उत्तराखंडहल्ला बोल

ब्रेकिंग न्यूज़: दून यूनिवर्सिटी रोड! MDDA ने शुरू की कार्यवाही! देखें Video

एमडीएनए शुरू की कार्यवाही! दून यूनिवर्सिटी रोड! पढ़ें पूरी ख़बर…

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां निलंबन की कार्यवाही के बाद अब एमडीडीए हरकत में आ गया है। जिसके पास एमडीडीए ने कार्यवाही शुरू कर दी है। MDDA ने सालों बाद देहरादून में किसी कमर्शियल निर्माण को गिराने की कार्रवाई की है।

बीते रोज दून यूनिवर्सिटी रोड पर जिस निर्माण को गिराया गया उसका केस काफी समय से चल रहा था लेकिन कोई भी अफसर इस मामले में हाथ डालने को तैयार नहीं था। बहरहाल, IAS बीके संत ने इस मामले के जरिये न केवल अपने कर्मचारियों बल्कि आम जन को भी बड़ा संदेश दिया है कि अगर गलत करोगे तो भुगतोगे। दरअसल MDDA में अवैध निर्माण को संरक्षण देने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए AE, JE और सुपरवाइजर को ससपेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि वाद सी-0601/सेक्टर-3/2021 आनंद सिंह रावत द्वारा किये जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही ना करने के कारण 2 सितम्बर को सुपरवाइजर  वीरेन्द्र खण्डूरी, जे0ई0  प्रमोद मेहरा, ए0 ई0 पी0एन0 बहुगुणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं पीठासीन अधिकारी सयुंक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button