उत्तराखंड
चोरी का खुलासा करने पर डोईवाला के व्यापारियों ने किया डोईवाला कोतवाली का सम्मान

चोरी का खुलासा करने पर डोईवाला के व्यापारियों ने किया डोईवाला कोतवाली का सम्मान
डोईवाला/रिपोर्टर- जावेद हुसैन: डोईवाला मेें हुई चोरी का खुलासा करने पर डोईवाला के व्यापारियों ने आज डोईवाला कोतवाली के कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत के साथ तमाम कोतवाली स्टाफ का सम्मान किया। डोईवाला के ऋषिकेश रोड मार्ग पर एक होलसेल की दुकान में चोरी हो गई थी चोर ने लगभग चार लाख का सामान चोरी किया था। चोर अयोध्या का रहने वाला था जिसका डोईवाला कोतवाली ने सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल लोकेशन से पता लगाकर चोर को पकड़ा और चोरी का खुलासा किया। उसी को लेकर आज व्यापारियों ने पूरी कोतवाली का सम्मान किया।