उत्तराखंड

स्टेट न्यूज़ उत्तराखंड की ख़बर का असर! आवाजाही के लिए खुली यमकेश्वर में बंद पड़ी PMGSY सड़क

स्टेट न्यूज़ उत्तराखंड की ख़बर का असर! यमकेश्वर में 4 दिन से बंद PMGSY सड़क आवाजाही के लिए खुली

रिपोर्ट भगवान सिंह: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीतेेे दिन पहले स्टेट न्यूज़़ उत्तराखंड पर पीएमजीएसवाई रोड सड़क बंद होनेे की खबर को प्रकाशित किया था। जिसका आज जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुुए सड़क खुलवा दी गई है।

विधानसभा यमकेश्वर के अंतर्गत पीएमजीएसवाई द्वारा बनी किमसार धारकोट से तिमल्याणि मोटर मार्ग लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के कारण विगत 4 दिनों से मलवा आने से कई जगह अवरुद्ध हो गया I जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान थे I

स्टेट न्यूज़ उत्तराखंड हमारे News Porta पर खबर चलाने के बाद उप जिलाधिकारी यमकेश्वर संदीप कुमार के संज्ञान लेने के उपरांत मोटर मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

उक्रांद के प्रदेश प्रवक्ता शांति भट्ट द्वारा न्यूज़ चैनल का धन्यवाद करते हुए कहा कि न्यूज़ चैनल के माध्यम से आज ग्रामीणों के लिए सड़क आवाजाही के लिए खुल गई है नहीं तो ग्रामीण बहुत परेशान थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button