बड़ी ख़बर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की यह बड़ी घोषणाएं

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की यह घोषणाएं
खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में खटीमा
गोलीकांड की 27वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने
कहा कि मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं, जिनके बलिदान से हमें यह राज्य प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सपनों साकार करने के लिए कृतसंकल्पि है। आने वाले दस वर्ष में उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने के लिए काम करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने खटीमा गोलीकांड में शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की कार्रवाई 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाई जाएगी। सरकारी अस्पतालों की भांति मेडिकल कॉलेजों में भी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विभिन्न विभागों में सेवारत राज्य आंदोलकारियो को सेवा से हटाने संबंधी हाईकोर्ट में आदेश पर हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर मजबूती से पैरवी की जाएगी। उन्होंने घोषणा की खमीटा गोलीकांड के शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष खटीमा में होने वाला आयोजन अब राज्य सरकार की ओर से कराया जाएगा।