उत्तराखंड
डोईवाला की सौंग नदी में मिला एक शव! SDRF ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
डोईवाला की सौंग नदी में मिला एक शव! SDRF ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: बुधवार को डोईवाला पुलिस को सूचना मिली कि कालू सिद्ध मंदिर के पास सांग नदी में एक शव बहकर आया हुआ हे नदी का बहाओ काफी तेज था लिहाजा पुलिस का शव तक पहुंच पाना संभव नहीं था जिसके बाद sdrf को इसकी सुचना दी गई मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ ने सौंग नदी से एक बहती हुई लाश को पांच किलोमीटर पैदल चलकर नदी से बहार निकाला पुलिस ने बताया की शव काफी गल चूका था जिससे यह प्रतीत हो रहा था की शव काफी पुराण हे फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया हे