
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : पार्टी की मुखिया भावना पांडे ने की बड़ी घोषणा
लालकुआं पहुंची जनता केबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय मुखिया भावना पांडे।
लालकुआ के आपदा प्रभावित पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई जनता केबिनेट पार्टी”
बीते दिनों आई भारी बरसात के बाद प्रभावित इलाकों के पीड़ित किसानों से की मुलाकात।
लालकुआ के बिन्दूखत्ता स्थित इद्रनगर द्वितीय सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा।
बिन्दूखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय स्थित आपदा से पीड़ितों की आर्थिक एंव घरेलू सामान से की मदद।
बिन्दूखत्ता के इन्द्रानगर द्वितीय स्थित पहुंचकर आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार को 11-11 हजार रूपये से की मदद”” सात परिवारों कि दी 77000 आर्थिक मदद।
पार्टी कि मुखिया भावना पाडे ने सभी इन्द्रानगर द्वितीय पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों को घरेलू सामान चारपाई बर्तन रजाई सहित राशन देकर कि मदद।
भावना पांडे ने कांग्रेस भाजपा को लिया आड़े हाथों” बोली नेताओं ने किए सिर्फ हवाई दौरे, पीडंतों को नहीं दी कोई मदद।
पार्टी की मुखिया भावना पांडे ने की बड़ी घोषणा” सूबे की सरकार एक महीने में पिडिंतों को भवन और जगह नहीं देती है तो स्वयं बनाकर देगी पीडंत परिवारों का पक्का मकान।
भावना पांडे द्वारा की गई घोषणा की क्षेत्रवासियों ने की सराहना” जनता बोली नेता हो तो भावना पांडे जैसी।



