राजखाजा क्रिकेट स्टेडियम फाफज बरसाल में फाइनल मुकाबले में रही विनर माता धारा स्पोर्ट्स क्लब भटवाड़ी

राजखाजा क्रिकेट स्टेडियम फाफज बरसाल में फाइनल मुकाबले में रही विनर माता धारा स्पोर्ट्स क्लब भटवाड़ी
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
राजखाजा क्रिकेट स्टेडियम फाफज बरसाल में फाइनल मुकाबले में रही विनर माता धारा स्पोर्ट्स क्लब भटवाड़ी व पंवार स्पोर्ट्स क्लब गौडार के बीच खेला गया फाइनल मुकाबले जिसमें पहले माता स्पोर्ट्स क्लब भटवाड़ी ने पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 118 बनाए
जिसमें दीपक बम्मा भाई ने 20 रन की पारी खेली जिसमें वहीं पंवार स्पोर्ट्स क्लब गौडार को 119रनों का लक्ष्य दिया और पंवार स्पोर्ट्स क्लब गौडार लक्ष्य का पीछा करते हुए ओल टीम आऊट हुई
इस मौके पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व विधायक प्रतिनिधि पत्रकार त्रिभुवन चौहान, ने बताया कि इस प्रकार के क्षेत्रीय टूर्नामेंट होने से क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमियों का मान सम्मान बढता है
उन्होंने सभी फाफज वरसाल किक्रेट कमेटी की समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी वहीं प्रधान बृजेश पंथ महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी कमेठी के अध्यक्ष कुलदीप नेगी, संयोजक देवेन्द्र सिंह राणा, अंकित नेगी, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष अनूप सिंह, सचिव देवेंद्र सिंह, उप सचिव अखिलेश पंवार, सहयोग सुभम गौरव अर्जुन,लखपत, शाहिल, लखपत, केसर, शिव सिंह, दर्शन सिंह, अंकित नेगी, प्रदीप, नितिन विशिष्ट सहयोग शिव सिंह और दर्शन सिंह संचालन में समस्त महिला मंगल दल व नव युवक मंगल दल पाफज बरसाल का सहयोग मिल रहा है स्कोर पर खडे है नितिन व कोमेट्री हरीश ने की हैं ।






