उत्तराखंड

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में ‘संरक्षा पहले एवं संरक्षा हमेशा’ विषय पर परिचालन संरक्षा संगोष्ठी सम्पन्न, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा लेवल क्रॉसिंग पुस्तक का विमोचन

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

बरेली 30 नवम्बर, 2025

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर अनूप कुमार सत्पथी की अध्यक्षता में ’’संरक्षा पहले एवं संरक्षा हमेशा’’ विषय पर आधारित परिचालन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन 29 नवम्बर, 2025 को इज्जतनगर मंडल के लालकुआँ रेलवे स्टेशन स्थित रनिंग रूम में किया गया।

संरक्षा संगोष्ठी में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सत्पथी ने गाड़ी के सुरक्षित संचलन, गति बढ़ोत्तरी, सतर्कता एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस नीति जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ट्रेन परिचालन से संबंधित विभागों के पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को सदैव शतर्क एवं संरक्षा से संबंधित नियमों को भी सदैव अद्यतन रखने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा उपकरणों को सुरक्षित रखें एवं सदैव इस्तेमाल करें।

उन्होंने संगोष्ठी के दौरान ऑपरेटिंग, लोको, इंजीनियरिंग, सिग्नल एवं यांत्रिक (सवारी माल डिब्बा) आदि विभागों से आये पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे संरक्षा कार्यों की बारीकियों को जाना और संरक्षा से संबंधित उनसे कई प्रश्न भी पूछे और संतोषजन उत्तर पाकर उनके संरक्षा ज्ञान की सराहना की।

प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सत्पथी ने इज्जतनगर मंडल द्वारा समपार फाटकों की कार्यवाही एवं सुरक्षा प्रबंधन पर आधारित तैयार की गई लेवल क्रॉसिंग पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने पुस्तक को रेलवे सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि यह फील्ड स्टाफ, गेटमैन और संचालन विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ सामग्री के रूप में कार्य करेगी। संगोष्ठी के दौरान आयोजित सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

उन्होंने संगोष्ठी के पश्चात् संरक्षा से संबंधित प्रदर्शित उपकरणों को गहनता से परखा। सत्पथी ने लालकुआं स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर कार्यालय के सुरक्षा उपकरणों का गहन निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों को इनके कुशल संचालन के संबंध में काउंसलिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसी क्रम में स्काउट एवं गाइड के बच्चों के द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को संरक्षा से संबंधित नुक्कड़-नाटक आयोजित कर जागरूक किया गया। उन्होंने ने नुक्कड़ नाटक को जन-सुरक्षा के लिए एक प्रभावी पहल बताते हुए कहा कि एैसे जागरूकता के कार्यक्रम नियमित अंतराल स्टेशनों पर आयोजित किए जाने चाहिए।

इस अवसर पर इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी हरीश रेडतौलिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अरिजित सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अरविंद पाण्डेय, मंडल परिचालन प्रबंधक जगदीप सहित मंडल के अन्य अधिकारी, पर्यवेक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button