वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी 7 लाख रु की खैर की कीमती लकड़ी बरामद

वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी 7 लाख रु की खैर की कीमती लकड़ी बरामद।
बाजपुर
रिपोर्टर गौरव गुप्ता
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में बरहेनी रेंज वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाजपुर मुंडिया मनी में छापा मारा। जहां बंद पड़े एक गोदाम में खैर की अवैध खैर की लकड़ी होने की सूचना मुखबिर ने दी थी। काफी पूछताछ करने पर जब मालिक का पता नहीं लगा तो गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर वन विभाग की टीम ने गोदाम का ताला तोड़कर जांच की।
गोदाम में एक सफेद रंग की पिकप गाड़ी खड़ी थी, जांच करने पर पिकप से अवैध खैर की कीमती लकड़ी बरामद हुई! जिसकी क़ीमत लगभग 7 लाख रु आँकी गई है!वन विभाग की टीम ने पिकप को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की बात की है । वही डिप्टी रेंजर गोपाल कपिल ने कहा कि टीम के साथ जंगल बचाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा और वन तस्करो पर नकेल कसी जायेगी, जिससे जंगलो को बचाया जा सकेगा |



